पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री से की मुलाकात

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सीएनजी, पीएनजी ईंधन के इंडस्ट्री में इस्तेमाल को लेकर मिले एक साल की छूट

नजफगढ़ ड्रेन से होने वाले जलभराव के समाधान को लेकर चर्चा

चंडीगढ़, 10 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को लेकर सोमवार को केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन व श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में सीएनजी व पीएनजी ईंधन के इस्तेमाल को लेकर चर्चा की, जिसमें उद्योगों को कम से कम एक साल की छूट दिए जाने की मांग की है ताकि प्रदेश भर में तब तक संरचनात्मक ढांचा तैयार हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा दूसरा विषय नजफगढ़ ड्रेन के पानी से जुड़ा रहा। नजफगढ़ ड्रेन से गुरुग्राम में लगभग तीन हजार एकड़ भूखण्ड पर पानी फैल जाता है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की है कि इस पानी की निकासी के लिए नजफगढ़ ड्रेन की डिसिलटिंग का काम केन्द्र, हरियाणा व दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से करें, ताकि बाद में उस पर बांध बनाया जा सके। इस क्षेत्र के लोगों की समस्या का स्थाई समाधान हो।

और पढ़ें :- ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर बनेंगे दस रेलवे स्टेशन