मुख्यमंत्री ने किया मेडिफेस्ट-2022 के लोगो का विमोचन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

5 अप्रैल को होगा नए आईपीडी टावर का शिलान्यास

जयपुर, 31 मार्च । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर मेडिफेस्ट-2022 के लोगो का विमोचन किया। दो दिवसीय मेडिफेस्ट-2022 का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा 5 अप्रैल को किया जाएगा। मेडिफेस्ट के दौरान 18 इंटरेक्टिव सेशन में विषय विशेषज्ञ विभिन्न बीमारियों एवं उनके उपचार में काम आने वाली आधुनिक तकनीक के बारे मंे जानकारी देंगे। एसएमएस मेडिकल कॉलेज ग्राउंड मंे 5 अप्रैल को ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन भी होगा।

श्री गहलोत 5 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल मंे बनने वाले 24 मंजिला नए आईपीडी टावर एवं इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी करेंगे। इन दोनों की लागत करीब 588 करोड़ रूपये है। आईपीडी टावर एवं कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट बनने से एसएमएस हॉस्पिटल में 1200 बेड की क्षमता बढ़ जाएगी। साथ ही 20 ऑपरेशन थियेटर, 4 कैथ लैब एवं 100 ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बढे़ंगे।

लोगो विमोचन के दौरान नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री आशुतोष एटी पेडनेकर, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्री गौरव गोयल एवं एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी भी उपस्थित थे।

 

और पढ़ें :-  मुख्यमंत्री की कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर संवेदना

—–