मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल को पुनः सीएम विंडो का कार्यभार आवंटित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 12 अक्तूबर  – हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों व ओएसडी के कार्यों का पुनः आवंटन किया गया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल को सीएम विंडो का कार्यभार दिया गया है।

श्री भूपेश्वर दयाल सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर निगरानी रखने, संबंधित विभागों द्वारा उस पर की जाने वाली कार्रवाई और समुचित समाधान की प्रक्रिया संभालेंगे।

सीएम विंडो के माध्यम से जनमानस की शिकायतों पर तत्परता से सुनवाई व सुगमता से समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आरम्भ की गई सूचना प्रौद्योगिकी की यह व्यवस्था आज जनमानस में लोकप्रिय हो रही है। क्योंकि शिकायतों की दो तरफा पड़ताल कर मामले की तह तक जाकर समुचित समाधान निकाला जाता है।

श्री भूपेश्वर दयाल लंबे समय से सीएम विंडो का कार्यभार देख रहे हैं। लगातार आमजन की समस्याओं का समाधान हुआ है। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें पुनः सीएम विंडो का कार्यभार दिया गया है।

 

और पढ़ें:-
ऊना से दिल्ली के बीच चलेगी देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन