पानीपत में राज्यस्तरीय प्रकाश पर्व में हर गांव-वार्ड से पहुंचेंगे नागरिक- कमलेश ढांडा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ, 17 अप्रैल – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमति कमलेश ढांडा ने कहा कि पानीपत में आगामी 24 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व सामाजिक सद्भाव बढाने में अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान एवं उनके राष्ट्र के प्रति विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस भव्य समागम का आयोजन कर रही है, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से नागरिक शिरकत करेंगे।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री  कैथल में अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी उनके समाधान बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। प्रदेश सरकार ने महापुरूषों की जयंतियों को राज्य एवं जिला स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। इस कडी में श्री गुरू तेगबहादुर जी की जयंती के आयोजन के माध्यम से जन-जन को उनकी विचारधारा से जोडने का संकल्प लिया गया है और प्रदेश में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि समाज की एकता से राष्ट्र का उत्थान होता है और हमारी सरकार निरंतर हमारे महापुरूषों से आमजन, विषेशकर युवा पीढी को जोडने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय आयोजन में हमें देश, प्रदेश के संत-महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा और उनसे जीवन में उच्च आदर्शों पर आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी।

और पढ़ें:-
अब हर शनिवार जनता दरबार में गृह मंत्री सुनेंगे प्रदेश के लोगों की समस्याएं