2014 से अक्टूबर 2025 तक हरियाणा में श्रमिकों को 5,243 करोड़ रुपये का भुगतान : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली
मनरेगा के मुकाबले जीरामजी योजना से श्रमिकों को मिलेगा 10 हजार रुपये अतिरिक्त लाभ : पंडित मोहन लाल बड़ौली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने सोनीपत के रेलवे रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किया प्रेस वार्ता को संबोधित
चंडीगढ़, 06 जनवरी 2026
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी-जी रामजी योजना को लेकर जानबूझकर भ्रम और दुष्प्रचार फैला रही हैं। जबकि यह योजना श्रमिकों के कल्याण और गांवों के समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम है।
मंगलवार को रेलवे रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सोनीपत में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि यूपीए शासनकाल में मनरेगा का उद्देश्य टिकाऊ और स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण न होकर केवल खानापूर्ति तक सीमित रह गया था। उस दौर में यह योजना भ्रष्टाचार, फर्जी परियोजनाओं और धन की लूट का माध्यम बन गई थी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल कनेक्टिविटी, बैंकिंग सेवाएं, डीबीटी, आधार लिंकिंग और बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व सुधार हुआ है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।
श्री बड़ौली ने ‘‘जीरामजी’’ योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मोदी सरकार ने रोजगार गारंटी को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किया है, जिससे श्रमिकों की वार्षिक आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण एवं उपस्थिति प्रणाली से फर्जी श्रमिकों, डुप्लीकेट जॉब कार्ड और फर्जी भुगतान पर रोक लगेगी। वेतन एवं भत्तों का सीधा डिजिटल भुगतान (डीबीटी) होने से बिचौलियों, देरी और धन के दुरुपयोग की समस्या समाप्त होगी।
मोहन लाल बड़ौली ने कहाकि जियो-टैगिंग एवं सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से प्रत्येक परिसंपत्ति को आईएसआरओ के ‘भुवन पोर्टल’ पर अपलोड किया जाएगा, जिससे फर्जी परियोजनाओं की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। ब्लॉक एवं जिला स्तर पर बहुस्तरीय शिकायत निवारण प्रणाली के साथ 7-दिवसीय निपटान समय सीमा भी तय की गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘वीबी-जीरामजी’’ योजना को चार प्रमुख क्षेत्रों जल सुरक्षा, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संसाधन और जलवायु संरक्षण में केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कानून उन वास्तविक श्रमिकों के लिए है, जिन्हें पूर्ववर्ती सरकारों ने वर्षों तक ठगा है।
पंजाब में मनरेगा घोटालों के उदाहरण सामने आए : बड़ौली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पंजाब दौरे के दौरान मजदूरों ने शिकायत की कि मनरेगा के तहत उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है और ठेकेदार सारा पैसा हड़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल ऑडिट में सामने आया कि 13,304 ग्राम पंचायतों में से केवल 5,915 पंचायतों में ऑडिट हुआ, जिसमें 10,663 वित्तीय गबन के मामले उजागर हुए, लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हरियाणा के श्रमिकों को मिलेगा कम से कम 10 हजार रुपये अतिरिक्त लाभ
श्री बड़ौली ने कहा कि रोजगार दिवस बढ़ने से देश में एक ग्रामीण अकुशल श्रमिक की औसत आय में करीब 7,000 रुपये की वृद्धि होगी, जबकि हरियाणा में यह लाभ कम से कम 10,000 रुपये होगा, क्योंकि यहां न्यूनतम मजदूरी दर देश में सर्वाधिक 400 रुपये प्रतिदिन है। उन्होंने बताया कि पंजाब में न्यूनतम मजदूरी मात्र 339 रुपये है, इसी तरह हिमाचल प्रदेश में मात्र 236 रुपये प्रतिदिन है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 52 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति एवं 65 प्रतिशत से अधिक महिला श्रमिकों को रोजगार मिला है। ग्राम पंचायतों की योजनाओं को पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान से जोड़ा गया है, ताकि ग्रामीण विकास राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप हो।
भाजपा गांव-गांव जाकर करेगी जनजागरण : बड़ौली
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा जल्द ही जिला व मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर वीबी-जी रामजी योजना के बारे में जनता को जागरूक करेगी, ताकि विपक्ष किसी भी प्रकार से लोगों को भ्रमित न कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इस योजना के बारे में प्रदेश की जनता को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, मेयर राजीव जैन, वरिष्ठ नेता देवेंद्र कौशिक, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री, नीरज कुमार, त्रिभुवन कौशिक, मनोज त्यागी, राजकुमार कटारिया, बबीता दहिया, किरण बाला,आरती शर्मा, सुनीता लोहचब, गोविंद हलालपुर, प्रीतम दहिया, राजकुमार शर्मा, नरेश वर्मा, भारत मल्होत्रा, सुरेंद्र मदान,गौरव भोला, पुष्पा बैरागी, किशोर वशिष्ठि, नीरज ख़ापरा, नरेंद्र भारतीय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिंदी






