उकलाना में पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू – अनूप धानक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 21 सिंतबर :- हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। स्थानीय आवश्यकतानुसार विकास योजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। इसी कड़ी में उकलाना में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) द्वारा विश्राम गृह का निर्माण करवाया जाएगा।
श्री धानक ने कहा कि उकलाना तहसील परिसर के नजदीक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 10 कनाल 6 मरले भूमि लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही टेंडर करवाने के पश्चात निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उकलाना में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह बनाने की प्रमुख मांग थी, जो अब पूरी होने वाली है। विश्राम गृह बनाने के लिए विभाग द्वारा कई जगह चिन्हित की गई थी और तहसील परिसर के पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जमीन को अंतिम रूप दिया गया था।

 

और पढ़ें :-
प्रथम राज्य स्तरीय गुरुकुलीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं 23 को