सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं व आमजन संग सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात

BANWARI LAL
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं व आमजन संग सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 27 मार्च 2022

हरियाणा के  सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उनके इस कार्यक्रम से हम सभी, विशेषकर युवा पीढ़ी को अवश्य ही कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। यह कार्यक्रम राष्ट्र की संस्कृति और सभ्यता के पुनर्निर्माण में भी अमूल्य योगदान देता है।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की, राजकीय महाविद्यालय मंगाली का किया शिलान्यास

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल आज बावल में भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के आमजन के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 30 लाख करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट लक्ष्य का जिक्र किया। भारत की यह ऐतिहासिक उपलब्धि बताती है कि दुनिया में भारत के उत्पादों की मांग बढ़ रही है। यह हमारे किसानों, कारिगरों, इंजीनियरों, उद्यमियों एमएसएमई सेक्टर की मेहनत का प्रति फल है। उन्होंने कहा कि यह भारत का सामर्थ्य है कि हमारे लोकल उत्पादों का दुनिया के कोने-कोन में डंका बज रहा है। देश के कोने-कोने से नए-नए प्रोडक्ट अब विदेश जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लोग लोकल फॉर वोकल के महत्व को समझ रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। आज पूरे विश्व में हेल्थ को लेकर भारतीय चिंतन चाहे वो योग हो या आयुर्वेद इसके प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत सात वर्षों में देश में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार पर बहुत ध्यान दिया गया है। आयुष मंत्रालय के गठन से चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़े हमारे पारंपरिक तरीकों को लोकप्रिय बनाने के संकल्प को और मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आयुर्वेदिक उत्पाद लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए, जिससे लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए।

डा. बनवारी लाल ने बताया कि पिछले एक साल में जीईएम पोर्टल के जरिए सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं और देश के कोने-कोने से करीब-करीब सवा-लाख लघु उद्यमियों और छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है। एक जमाना था जब बड़ी कम्पनियां ही सरकार को अपना सामान बेच पाती थीं लेकिन अब छोटे से छोटा दुकानदार भी जीईएम पोर्टल पर सरकार को अपना सामान बेच सकता है। इसी साहस के दम पर हम सभी भारतीय मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे।