वर्तमान राज्य सरकार ने टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया है- सहकारिता मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 29 नवंबर – हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कि वर्तमान राज्य सरकार ने टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया है। इसके बावजूद पानी की चोरी निंदनीय है, जिस पर लगाम लगाने के लिए संबंधित अधिकारी हर संभव प्रयास करें।

        उन्होंने आज पलवल में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में 14 में से 12 परिवादों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि दो परिवाद विशेष दिशा-निर्देशों के साथ आगामी बैठक के लिए लंबित रखे।

और पढ़ें:-
हरियाणा के पशुपालन विभाग की ओर से किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने के लिए सभी जिलों में पशु किसान क्रेडिट कैंप आयोजित किए जाएंगे

        हथीन खंड के ग्रामीणों ने इस संदर्भ में जिला परिवाद समिति की बैठक में शिकायत देते हुए गुरूग्राम कैनाल में अवैध कनैक्शनों पर रोक लगवाने की मांग की। सहकारिता मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अवैध कनैक्शन के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायें। बिजली निगम को भी उन्होंने निर्देश दिए कि वे बिजली के कनैक्शनों की जांच करें। अवैध रूप से पानी की चोरी गंभीर मामला है, जो कि स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने रजवाहों की सफाई के निर्देश भी दिए।

        बैठक में गांव टिकरी ब्राह्मण के भीकम सिंह ने शिकायत दी कि उन्हें उनकी ही जमीन पर बीजाई करने से रोका जा रहा है, जिसके चलते गत दिवस बीजाई का प्रयास करने पर उन पर व उनके परिवार पर दूसरे पक्ष ने हमला किया।  डा. बनवारी लाल ने इस मामले के समाधान के लिए कमेटी बनाकर निपटारा करवाने के निर्देश दिए, जिसकी विशेष जिम्मेदारी उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विधायक को सौंपी।  शिकायत को आगामी बैठक के लिए लंबित रखा। उपरोक्त के अलावा भी कुछ शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिनमें कुछ मामलों में शिकायतकर्ता प्रस्तुत नहीं हुए जिनका समाधान किया जा चुका है।