रक्षामंत्री राजनाथ शनिवार को पंचकूला में, नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने लिया तैयारियों का जायजा
– कार्यकर्ताओं की तपोस्थली होेते हैं भाजपा के पार्टी कार्यालय: धनखड़

चंडीगढ़, 19 अगस्त। पंचकूला में नवनिर्मित भाजपा के प्रदेश स्तरीय कार्यालय (पंचकमल) का केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को लोकार्पण करेंगे। शुक्रवार को उद्घाटन समारोह की तैयारियों का हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जायजा लिया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय बहुआयामी गतिविधियों का केंद्र होते हैं। ये कार्यालय एक तरह से जनता की सेवा के लिए हैं। पार्टी इन कार्यालयों के माध्यम से जनता की सेवा करती है।
ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि भाजपा के पंचकूला कार्यालय का लोकापर्ण समारोह शनिवार को डेढ़ बजे शुरू होगा और सायं छह बजे तक चलेगा। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पंचकमल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सांसद, मंत्री, विधायक, संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के इन कार्यालयों में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का काम होता है। ये कार्यालय कार्यकर्ताओं की एक तरह से तपोस्थली होते हैं।
धनखड़ ने बताया कि पंचकमल कार्यालय मां मनसा देवी के चरणों में समर्पित है। जैसे मां अपने पुत्रों के प्रति लोक कल्याण की भावना से प्रवृत रहती हैं, उसी तरह से भाजपा के इस कार्यालय से लोक कल्याण के काम कार्यकर्ता द्वारा किए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदीजी हरियाणा प्रभारी थे, तब उन्होंने रोहतक के शिक्षा भारती स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण में कहा था कि मातृत्व ही नेतृत्व है। मां मनसा देवी की छत्रछाया में हमारे कार्यकर्ता व नेता मातृत्व भावना से लोककल्याण व जनहित में काम करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ के साथ महामंत्री डा. पवन सैनी, मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, प्रवीन अत्रे, वरिंद्र गर्ग, संजय आहूजा, दीपक शर्मा, विरेंद्र राणा, परमजीत कौर और नवीन गर्ग आदि उपस्थित थे।

गलती नहीं की तो डर क्यों रहे हैं सिसोदिया:  धनखड़

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि जब उन्होंने कोई गलती नहीं की तो उनको डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, अनियमितता कोई भी करे, उसकी जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप शुचिता की बात करें और जांच की कार्रवाई का विरोध करें, दोनों बातें एक साथ नहीं हो सकती। अगर कहीं अनियमितता है तो जांच में सामने आ जायेगी।