उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

DUSHYANT CHAUTALA
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 5 दिसंबर 2021

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जिला हिसार से संबंधित 500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के तहत विभिन्न सडक़ों का निर्माण, तालाबों का सुधारीकरण, भवन निर्माण, गलियों का निर्माण तथा गांव ढंढूर स्थित 16632 एमटी गोदाम एवं कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।

उप-मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विभिन्न 20 संपर्क सडक़ों का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त 271 किलोमीटर लंबी 33 अन्य सडक़ों के सुधारीकरण के कार्य का भी शुभारंभ किया, जिस पर 206 करोड़ रूपये की धन राशि खर्च की जाएगी।

उन्होंने 19 करोड़ रुपये की लागत से तीन भवनों के निर्माण कार्य, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 126.12 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 26 ग्रामीण ज्ञान केन्द्र, 35 आंगनवाड़ी केन्द्र, 10 ग्राम सचिवालय, 47 गलियों का निर्माण तथा 15 विभिन्न विकास कार्यों की मरम्मत संबंधी कार्यो का उद्घाटन किया।

इसी प्रकार से उप-मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न गांवों में 59.33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रे वाटर मेनेंजमैंट फेज-2 के 75 कार्यो, 54 गलियों का निर्माण, 9 आंगनवाड़ी सैंटर, एक बायोगैस प्लांट, 11 तालाब, रजत जयंती पंचायती हाल भवन के रेनोवेशन, 7 गांव में ज्ञान केन्द्र तथा विभिन्न गांवों में करवाए जाने वाले 31 कार्यों का शिलान्यास किया।

दक्षिण बाईपास पर सफर होगा आसान, सातरोड़ के समीप आरओबी का किया शिलान्यास

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज दक्षिणी पेरिफेरल रोड पर सातरोड़ गांव के  समीप बालसंमद डिस्ट्रीब्यूट्री के साथ रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी किया। इसके निर्माण कार्य पर 34 करोड़ रुपये की लागत आएगी।  उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से दक्षिणी बाईपास पर सफर और अधिक सुगम हो जाएगा।

हिसार एयरपोर्ट पर फेज-3 के कार्यों का शिलान्यास, हांसी  व बरवाला में बनेंगे नए विश्राम गृह

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को हिसार हवाई अड्डे पर फेज-3 में कई कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें बुर्जस तथा बार्बेड वायर फेंसिंग कार्य शामिल है। इन कार्यों पर 285.89 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बरवाला में 948.51 लाख रुपये तथा हांसी में 629.91 लाख रुपये की राशि से बनने वाले नए विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया।

ये सड़कें होंगी फॉरलेनिंग

ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा तथा अग्रोहा-आदमपुर रोड के फॉरलेनिंग कार्य का शिलान्यास किया। इनके अलावा हिसार-खानक रोड, लक्ष्मीबाई चौक से मलिक चौक, हिसार से रायपुर रोडके फॉरलेनिंग कार्य का उद्घाटन किया। इस प्रकार कुल मिलाकर 90 किलोमीटर के 20 से अधिक सड़क मार्गों का उद्घाटन किया तथा 271 किलोमीटर लंबी 33 सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह उपस्थित थे।