उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया कोरियावास के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हरियाणा में अगले एक वर्ष में चार मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा

चण्डीगढ, 16 जुलाई – हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य तय समय में पूरा करेगी। हरियाणा सरकार नागरिकों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने को संकल्पित है। महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोरियावास में बन रहा मेडिकल कॉलेज हरियाणा के कई जिलों के अलावा राजस्थान के लिए भी लाइफ लाइन साबित होगा। श्री चौटाला शनिवार को नारनौल के नजदीकी गांव कोरियावास में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि 800 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 80 एकड़ में तैयार हो रहे इस मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से यहां पर ओपीडी तथा कक्षाएं प्रारंभ करवा दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि नारनौल बाईपास से लेकर कोरियावास की ओर जाने वाली सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा ताकि मेडिकल कॉलेज में आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि  हरियाणा में चार मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य अगले एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। नारनौल के कोरियावास, जींद, करनाल और भिवानी में स्थापित किये जा रहे मेडिकल कॉलेजों में तय समय में दाखिले शुरू करवाए जाएंगे।

25 करोड़ 92 लाख 8 हजार की लागत से बनने वाली 8 सड़कों के निर्माण व सुधारीकरण का किया शिलान्यास

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लघु सचिवालय नारनौल से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 25 करोड़ 92 लाख 8 हजार की लागत से बनने वाली 8 सड़कों के निर्माण व सुधारीकरण का शिलान्यास किया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं को बढ़ा रही है। सड़कें किसी भी देश प्रदेश के विकास की धुरी होती हैं। प्रदेश में नए राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्य सड़कों का विस्तारीकरण व चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। नारनौल के पास बन रहा मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब इस क्षेत्र व प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

श्री चौटाला ने लगभग 413.74 लाख रुपए की लागत से सिगड़ी से खेड़ी सड़क, लगभग 336.30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सुंदरह से मानपुरा रोड तक सड़क, लगभग 179.25 लाख रुपए की लागत से बेवल से खैराना कनीना अटेली रोड तक सड़क का शिलान्यास किया। इसी प्रकार लगभग 743.44 लाख रुपए की लागत से नेशनल हाईवे 148बी से नेशनल हाईवे 148बी सड़क, लगभग 187.25 लाख रुपए की लागत बलाना से सोहला सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का शिलान्यास किया। इसी प्रकार लगभग 203.16 लाख रुपए की लागत से रामपुर नांगल चौधरी से धौलेड़ा, लगभग 256.67 लाख रुपए की लागत से निजामपुर खेत्री रोड से बामनवास सड़क तथा लगभग 272.27 लाख रुपए की लागत से सतनाली से नावा तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।

 

और पढ़ें :-  जनता को अच्छा देंगे तो ही अच्छा प्राप्त करेंगे: धनखड़