धर्मबीर सिंह ने गांव धनाना के जाटू खाप चबूतरे पर सुनीं करीब डेढ़ दर्जन गांवों की जलभराव से संबंधित समस्याएं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 16 सितंबर 2025

हरियाणा के जिला भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री धर्मबीर सिंह ने जलभराव की समस्या का स्थायी हल निकालने के लिए गांव धनाना स्थित जाटू खाप चबूतरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां पर गांव धनाना के अलावा एकत्रित करीब डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों से उनके आबादी क्षेत्र व खेतों से पानी निकासी के सुझाव लिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सबसे पहले गांवों के आबादी क्षेत्र से बरसात के पानी की निकासी जल्द से जल्द की जाए।

श्री धर्मबीर सिंह ने आज भिवानी-महेंद्रगढ़ के गांव धनाना सहित तिगड़ाना, घुसकानी, मिताथल, गुजरानी, चांग, सैय, बडेसरा, धनाना, तालु, जताई, मुंढाल, सिवाड़ा, कुंगड़, भैणी, पुर, प्रेम नगर व मंढाणा के लोगों की पानी निकासी को लेकर 16 व 17 सितंबर को ग्रामीण के बीच जाकर व उनके सुझाव लेने का कार्यक्रम तय किया।

उन्होंने कहा कि जलभराव से फसलों व मकानों आदि में हुए नुकसान का सर्वे निष्पक्ष होना चाहिए ताकि प्रभावित व्यक्ति की भरपाई हो सके। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर मौके पर ही मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों से धरातल पर अमलीजामा पहनाने बारे राय ली।

श्री धर्मबीर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में लिंक सड़कों को ऊंचा उठाकर एक तरह से बांध का रूप भी देना होगा ताकि पूरा क्षेत्र जलभराव से प्रभावित ना हो। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आने वाले समय गांवों व खेतों में बने तालाबों की खुदाई करवाएं ताकि भविष्य में तेज बारिश होने पर उनके पानी एकत्रित हो सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाली ड्रेनों की क्षमता को बढ़ाया जाए ताकि वे ओवरफ्लो ना हों। इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि पूर्व में उनके विभाग द्वारा शुरु की गई खेतों से पाइप लाईन से पानी निकासी की योजनाओं को पूरा किया जाए ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के दौरान जर्जर हुई सड़कों का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भिजवाएं ताकि उनका नव निर्माण शीघ्र हो सके।