सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किया चीनी मिल के पिराई सत्र का शुभारम्भ

COPERATIVE MINISTER
BANWARI LAL

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 8 नवम्बर– हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज पानीपत सहकारी चीनी मिल के 65वें पिराई सत्र का शुभारम्भ करते हुए कहा कि मिल द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए 60 लाख क्विंटल (नई व पुरानी चीनी मिल) गन्ने की पिराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को पिराई सत्र में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि 5 जुलाई से पूर्व की गन्ना किसानों की सभी तरह की बकाया पेमेंट कर दी गई है और आगे भी पेमेंट देने में अधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों की पेमेंट में देरी ना करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021-22 के लिए गन्ने का भाव पड़ोसी राज्यों से अच्छा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में सरकार द्वारा गन्ने की अगेती किस्म के लिए 362 रुपये प्रति क्विंटल व मध्यम व पछेती किस्म के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किए गए थे जिससे किसानों को तीन हजार से चार हजार रूपये प्रति एकड़ की अतिरिक्त आमदनी हुई थी। उन्होंने कहा कि गांव डाहर में लगने वाले नई चीनी मिल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसका ट्रायल जनवरी माह में प्रस्तावित है। नई चीनी मिल के आरम्भ होने से पानीपत जिला के किसानों को इसका बहुत फायदा होगा।

और पढ़ें :-राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय कार्यों को जल्द पूरा करने में जुटेगी टीम धनखड़ 

भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार जताते हुए पानीपत में नई शुगर मिल देने और गन्ने का भाव देश में सर्वाधिक देने के लिए इसे किसानों के लिए अभूतपूर्व देन बताया।
कार्यक्रम के अंत में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने मिल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर ट्रेक्टर-ट्राली से गन्ना लाने पर क्रमश: बिहौली के नरेन्द्र सिंह, बिहौली के ही विरेन्द्र सिंह, गांव भाऊपुर के सतनारायण को सम्मानित किया, वहीं झोटा बुग्गी से सबसे पहले गन्ना लाने पर गांव नारायणा के सतपाल सिंह और ट्रक से गन्ना लाने पर हथवाला के वादिल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शुगर मिल के ए.ई. रवि मान, फिटर रमेश प्रशाद, अटैण्डेंट आदेश कुमार व राजकुमार, टरबाइन ऑप्रेटर कर्ण सिंह, टर्नर राजबीर कुण्डु और दैनिक वेतन भोगी रामचन्द्र को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया।