डा. सतिंदर सरताज फाउंडेशन ने फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित सरहदी गांवों में ग्राउंड जीरो पर जाकर किया राशन वितरित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फाजिल्का, 30 अगस्त 2025

बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए डा. सतिंदर सरताज फाउंडेशन ने मानवीय सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। फाउंडेशन के वालंटियरों ने सीधे ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और फाजिल्का जिले के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कावांवाली पुल से होकर सरहदी गांवों में जाकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। इस दौरान बाढ़ पीड़ित परिवारों ने फाउंडेशन का तहेदिल से धन्यवाद किया। गौरतलब है कि सतलुज दरिया में पानी बढ़ने के कारण हाल ही में जिले के कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। खेत जलमग्न हो गए, घरों में पानी भर गया और लोगों का जीवन-यापन कठिन हो गया। ऐसे हालात में डा. सतिंदर सरताज फाउंडेशन ने आगे आकर पीड़ित परिवारों तक आटा, दाल, चावल, तेल, चीनी, नमक, साबुन, बोतल बंद पानी और अन्य जरूरी सामान पहुंचाया। फाउंडेशन के प्रतिनिधि मनीष वैय्यर ने बताया कि डा. सतिंदर सरताज ने हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी है। जरूरतमंदों की सहायता करना उनका मकसद है और इसी सोच के तहत यह राहत कार्य किया गया।

उन्होंने कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, फाउंडेशन लगातार पीड़ित गांवों का दौरा कर मदद करता रहेगा। गांववासियों ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में यह सहयोग किसी संजीवनी से कम नहीं। सरकार और प्रशासन की ओर से सहायता प्रक्रिया में समय लग रहा है, लेकिन डा. सतिंदर सरताज फाउंडेशन ने तुरंत कदम उठाकर गरीब और बेबस परिवारों की भूख मिटाने का काम किया है। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने अपील की कि समाज के सक्षम लोग भी आगे आकर अपना योगदान दें ताकि किसी भी परिवार को भूखा न रहना पड़े। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इंसानी जज्बा और सहयोग से इस प्राकृतिक आपदा से जल्द उबरा जा सकेगा। इस तरह डा. सतिंदर सरताज फाउंडेशन ने फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाकर यह साबित किया कि इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं।

फाउंडेशन ने ग्राउंड जीरो तक पहुंचने के लिए फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधु व सहायक कमिश्नर अमनदीप सिंह मावी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें चंडीगढ़ से आई सरताज फाउंडेशन की टीम का भी आभार जताया जिन्होंने इस मुश्किल की घड़ी में फाजिल्का के सरहदी ग्रामीणों की सार ली थी। चंडीगढ़ से आई सरताज फाउंडेशन की टीम में चिराग धींगड़ा, गैरी राजेवाल, रजत शाह जग्गी, गगन जोसन, अक्षय गोयल, विकास, कपिल, अंकित फुटेला, वैभव अनेजा, चिराग सेठी, प्रिंस फुटेला, सुमित, देव, वरिंदर कंबोज, अश्वनी स्वामी, पवन कुमार राणा, सोना राम स्वामी, सुखदेव सिंह व हरप्रीत सिंह, सुनील, राजू पाहवा आदि मौजूद थे।