विभिन्न योजनाओं के कार्य राजीविका के माध्यम से किए जाने की मांग बढाने के प्रयास आवष्यक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 28 मार्च । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार ंिसंह ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विभिन्न योजनाओं में अधिकाधिक कार्य राजीविका के माध्यम से करवाने की मांग आनी चाहिए। इस दिषा में गंभीरता से काम किए जाने की आवष्यकता है।
श्री सिंह ने मंगलवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में राजीविका के जिला कार्यक्रम अधिकारियों, क्लस्टर स्तरीय फेडरेषन के प्रबन्धकों, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। वह संस्थान में ‘‘खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता (एफएनएचडब्ल्यू) एवं जेंडर’’ विषयक दो दिवसीय कार्यषाला में प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजीविका में मांग के अभाव में संसाधन, धनराषि होते हुए भी बड़ी संख्या में गरीब महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता।
उन्होंने कहा कि मनरेगा में जिन महिलाओं को 60 दिवस का रोजगार मिला है, उनके परिवार को राजीविका से आवष्यक रूप से जोड़ा जाए। राजीविका के जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएलफएफ और गु्रप मिलकर विभाग पर प्रेषर बनाएं और अधिक से अधिक मांगों के प्रस्ताव बनाकर महिलाओं को इन कार्यों से जोड़ें।
इस कार्य के लिए कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) को महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए उन्होंने कहा कि सीआरपी को एक्टिवेट कर उनकांे मजबूत पहचान दें। खासकर चारागाह विकास, पषुपालन, घास लगाने, पौधारोपण, वनोपज जैसे कार्याें के माध्यम से अब तक योजना से वंचित ग्रामीण महिलाओं को राजीविका से जोड़ने के लिए काम करें। उन्होने कहा कि क्लस्टर स्तरीय फेडरेषन को बचत और धन के रोटेषन की  जानकारी हर समय होनी चाहिए और उनके चुनाव भी नियमित रूप से सम्पन्न होने चाहिए। वाटरषेड में रोजगार के कार्यों, पौधारोपण आदि के कार्याें से ग्रामीण महिलाओं को जोड़ने के लिए धन की कमी नहीं है।
पंचायती राज विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की हर महिला को सषक्त होना चाहिए। चैक बुक पर साइन करने, पैसा देते समय रखी जाने वाली सावधानियां जैसी आधारभूत वित्तीय साक्षरता भी जरूरी है। उन्होंने सीएलएफ प्रबन्धकों को रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने और त्वरित जानकारी की उपलब्धता के गुर बताए।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं अन्य प्रतिभागियों को राज्य सरकार की प्रमुख फ्लैगषिप योजनाओं की जानकारी रखने और जरूरत पड़ने पर पात्र व्यक्ति को उनका लाभ दिलाने का प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव का हर घर और हर आदमी महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार की योजनाएं बहुत अच्छी हैं लेकिन अगर हम इनका फायदा समय पर किसी जरूरतमंद को नहीं दिला पाते हैं तो यह हमारी कमी है।
इस अवसर पर राजस्थान विष्वविद्यालय में गृहविज्ञान विभाग की प्रोफेसर श्रीमती मुक्ता अग्रवाल ने मोटे अनाज के पोषण सम्बन्धी फायदे बताए। उपस्थित सदस्यों द्वारा एफएनएचडब्ल्यू टूलकिट एवं फ्लिप बुक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेषक राजीविका श्री हरदीप सिंह पुरी, डायरेक्टर आरसीएच श्री आर.पी.डोरिया, उपनिदेेषक षिक्षा विभाग मधु शर्मा एवं एनआरपी जेंडर श्रीमती पी.देवी भी उपस्थित थीं।