चंडीगढ़, 14 नवम्बर – हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी चीनी मिल्ज को मुनाफे में लाने के लिए अनेक कदम उठाये गए है। चीनी मिलों में एथनौल प्लांट लगाये जा रहे है तथा बिजली का उत्पादन भी किया जा रहा है।
डॉ. बनवारी लाल आज रोहतक के गांव भाली आनंदपुर स्थित हरियाणा सहकारी चीनी मिल्स के 67वें पिराई सत्र 2022-23 का विधिवत शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने बटन दबाकर पिराई सत्र का शुभारंभ किया तथा पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मंडलायुक्त जगदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत, हरियाणा शुगरफैड प्रसंघ के गन्ना सलाहकार डॉ. रोशन लाल यादव के साथ चीनी मिल की चैन में गन्ना डाला। सबसे पहले गन्ना लाने वाले 6 किसानों को सम्मानित किया।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि शाहबाद चीनी मिल में एथनौल प्लांट शुरू किया गया है। करनाल व पानीपत में भी शीघ्र ही एथनौल प्लांट शुरू किये जायेंगे। प्रदेश की प्रत्येक मिल में ऐसे प्लांट शुरू करने की योजना बनाई गई है। छोटी दो मिलों के लिए एक एथनौल प्लांट स्थापित करने की योजना है। रोहतक सहकारी चीनी मिल में रिफाइंड चीनी, महम व कैथल चीनी मिलों में गुड़ व शक्कर का उत्पादन किया जा रहा है। डेयरी संघ तथा हैफेड के उत्पादों को प्रदेश से बाहर भी बिक्री के लिए भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान के दृष्टिïगत सभी को सहकारिता के साथ जोडक़र आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
सहाकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों को गन्ने का सर्वाधिक मूल्य देने के साथ-साथ निर्धारित अवधि में भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। गरीबों व किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाये गए है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा 16 नवम्बर को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित करने का शुभारंभ किया जायेगा। परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 27 लाख पात्र परिवारों को यह कार्ड दिये जायेंगे तथा इन परिवारों को 5 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज की सुविधा होगी। अटल किसान मजदूर कैंटीन में 10 रुपये प्रति थाली में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है।

हिंदी






