
समय-समय पर समाज का उद्धार करने धरती पर आती हैं पुण्यात्माएं – बिजली मंत्री
चण्डीगढ़, 10 अप्रैल 2022
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार भारतीय संस्कृति और विरासत का संरक्षण करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हैं । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना, टैगोर राष्ट्रीय फेलोशिप योजना, सांस्कृतिक विरासत नेतृत्व कार्यक्रम आदि योजनाएं शुरु की गई हैं । इन योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में तीन हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि देने का प्रावधान किया है।
और पढ़ें :-एफडीए की टीम ने फरीदाबाद में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नकली उत्पाद तैयार करने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
श्री बंडारू दत्तात्रेय आज सिरसा के रॉयल हवेली में हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय सुशीला देवी एवं ललिता देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित धार्मिक महोत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम में भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ के पवित्र पहियों के अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह, पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली, जजपा के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि सिरसा की पावन धरती अध्यात्म का केंद्र रही है। यहां साधु, संत, महात्माओं ने लोगों का मार्गदर्शन कर उनके जीवन में भगवान के प्रति विश्वास की ज्योति जलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों से प्रदेश के लोगों को भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा और जनता में उत्साह, उमंग, ऊर्जा, ज्ञान तथा अपार श्रद्धा का संचार होगा।
उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि जैसे ही भगवान श्री जगन्नाथ रथ पर विराजमान होते हैं, रथ मंदिर बन जाता है और महाप्रभु उस मंदिर के अधिष्ठाता देवता हैं। इसलिए रथ को छूने मात्र से ही जन्म-जन्मांतर के पापों का क्षय हो जाता है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म हमें धैर्य एवं सहिष्णुता सिखाता है। इससे ओत-प्रोत होकर वैज्ञानिक अत्यंत धैर्य के साथ लंबे समय तक शोध करके आविष्कार करते हैं और उसे मानव जाति को भेंट स्वरूप देते हैं।
हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि समय-समय पर भगवान समाज का उद्धार करने के लिए भिन्न-भिन्न रूपों में जन्म लेकर धरती पर जन्म लेते हैं। समग्र सृष्टि में भगवान जगन्नाथ के अलावा कोई देवता ऐसे नहीं है, जो अपने रत्न सिंहासन को छोडकऱ अपनी जनता के सुख व समृद्धि की कामना करने के लिए बाहर आते हैं।
पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि आध्यात्मिक व सांस्कृतिक केंद्र जहां जीवन में आस्था, विश्वास, निष्ठा, शुद्धता और सकारात्मकता का संचार करते हैं, वहीं इनका सांप्रदायिक सौहार्द लोक कला, सामाजिक आचार-व्यवहार के प्रबल करने में महत्वपूर्ण योगदान है।
जजपा के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला ने हारे का सहारा ट्रस्ट द्वारा जिला सिरसा में किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों व बेसहारा लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। ट्रस्ट द्वारा भगवान जगन्नाथ के पावन पहियों का सिरसा में अनावरण बड़े सौभाग्य की बात है, जिससे यहां के लोगों को इनके दर्शन करने का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने 300 जरूरतमंद एवं विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन, 300 गरीब विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म, 10 क्रिकेट टीमों को क्रिकेट किट व 2 हॉकी टीम को गोलकीपर किट वितरित की। उन्होंने केलनियां नंदीशाला को ट्रैक्टर ट्रॉली भी भेंट की।

हिंदी





