सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2023 के लिए बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तिथि

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़ , 22 नवम्बर :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी/पूर्व मध्यमा/उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा मार्च-2023 के लिए विद्यालयी/गुरूकुल/विद्यापीठ/स्वयंपाठी के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क सहित 21 नवम्बर, 2022 से बढ़ाकर 28 नवम्बर, 2022 कर दिया गया है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 29 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2022 तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर, 2022 तक विद्यालयी/गुरूकुल/विद्यापीठ/स्वयंपाठी सम्बन्धित विद्यालय मुखिया/परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए लिंक पर पूर्वानुसार ही आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी/पूर्व मध्यमा परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 700 रूपये, माईग्रेशन शुल्क 50 रूपये व 100 रूपये प्रायोगिक विषय/विषयों शुल्क कुल 850 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि सैकेण्डरी/पूर्व मध्यमा के परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि सैकण्डरी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 850 रुपये एक मुश्त परीक्षा शुल्क निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर  01664-254300 एवं 01664-244171 से 174 Ext. 102 पर सम्पर्क कर सकते हैं।