कांग्रेस कितना ही जोर लगा ले लेकिन पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी : डॉ संजय शर्मा
– प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चुक पर बैठक में रखा निंदा प्रस्ताव
– चुनाव के मद्देनजर आगामी योजनाओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चंडीगढ़, 6 जनवरी
पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन कि जिम्मेदारी मिली है, उनकी एक महत्वपूर्ण बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर तीन स्थित एम एल ए फ्लैट-51 भाजपा कार्यालय में हुई l बैठक में हरियाणा भाजपा के संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू और पंजाब विधानसभा चुनाव में हरियाणा के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा का मार्गदर्शन मिला l बैठक में सर्वप्रथम मंगलवार को फिरोजपुर में रखी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि रैली में जाते हुए सुरक्षा में हुई चुक को पंजाब कि कांग्रेस सरकार का षड्यंत्र बताते हुए निंदा प्रस्ताव पास किया और देश के महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन किया गया कि देश के प्रधानमंत्री कि सुरक्षा ने इस तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं है, इसलिए पंजाब की कांग्रेस सरकार पर इस गैरजिम्मेदाराना कार्य के लिए सवैधानिक कार्यवाही की जाए l
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा भाजपा के कार्यकर्ता पिछले 20 दिनों से पंजाब के प्रवास पर थे l आज इस बैठक में उनसे फीडबैक लिया गया और चुनाव में हरियाणा के कार्यकर्ताओं की आगे कि गतिविधियाँ क्या रहेगी इस पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l उन्होंने कहा कि पंजाब कि 117 विधानसभा सीटों पर भाजपा का गठबंधन जीत दर्ज करें इसके लिए पार्टी ने प्रदेश को चार भागों में बांट कर प्रचार शुरू किया है, इसमें से 30 विधानसभाओं का जिम्मा हरियाणा के कार्यकर्ताओं को मिला है l हरियाणा के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह हरियाणा में भाजपा को मजबूत किया है, उसी प्रकार पंजाब में भी पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ-बूथ जाकर बूथ जीतने से चुनाव जीतने की रणनीति बनाई है l पंजाब के भाजपा कार्यकर्त्ता भी बड़े उत्साह से चुनाव में जीत के लिए लगें हुए है l कांग्रेस को कोसते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के काफिले को रोककर और उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की कौशिश निंदनीय है l कांग्रेस कितना ही जोर लगा ले लेकिन पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी l
इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र आर्य, पूर्व विधायक और प्रदेश मंत्री रविन्द्र बलियाला, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग,पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व विधायक वेद नारंग, बन्तो क्तारियां, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीन अत्रे, भाजपा नेता कृष्ण ढुल,प्रदेश सह कोषाध्यक्ष वरिन्द्र गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, भाजपा नेता मंदीप मलिक, नेहा धवन, अमरजीत कोहली, अमरनाथ सौदा,जितेन्द्र जोग,लाडी विर्क, नुक्षोम चौधरी, हरपाल चीका, डॉ बलवान सिंह, रोजी मलिक, रवि तारावाली समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे l

हिंदी






