चौथा पोषण पखवाड़ा 4 अप्रैल तक

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 24 मार्च – सरकार 21 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक चौथा पोषण पखवाड़ा मना रही है। पोषण अभियान समग्र रूप से पोषण संबंधी परिणामों में सुधार का प्रयास करता है। महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पोषण अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन व भागीदारी है। अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन लाना बहुत अहम है। अब तक तीन पोषण पखवाड़े मनाए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से अनेकों गतिविधियां सफलतापूर्वक चलाई गयी।

उन्होंने बताया कि पोषण अभियान को सभी विभागों के सहयोग से पूरे राज्य में चलाया जाएगा। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत 21 से 27 मार्च तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन व ऊंचाई को मापा जाएगा जिसको पोषण ट्रैकर एप पर अंकित किया जाएगा ताकि अति कुपोषित बच्चे व मध्य कुपोषित बच्चों का आंकलन करके उन्हें कुपोषण से बाहर निकाला जा सके।

28 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक 3 मुख्य विषयों जल प्रबंधन, एनीमिया तथा स्वस्थ माँ व बच्चे के पारम्परिक व्यंजन पर कई प्रकार की गतिविधियां की जायेगी। इन गतिविधियों को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड किया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चे व किशोर-किशोरियों के लिये निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाए जाएंगे।

 

और पढ़ें :- राज्य सरकार ने इस बार कपास उत्पादन का खरीफ 2022 सीजन के लिए 19.25 लाख एकड़ का लक्ष्य रखा है