राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की जयंती के अवसर पर आज राव तुलाराम चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

RAV TULARA
राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की जयंती के अवसर पर आज राव तुलाराम चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 9 दिसंबर 2021

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने शौर्य का परिचय देने वाले रेवाड़ी के महानायक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की जयंती के अवसर पर आज राव तुलाराम चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

और पढ़ें :-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विश्वास से ही मनुष्य आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता है

श्री यादव ने आज रेवाड़ी में राव तुलाराम की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सन् 1857 की पहली जंग ए आजादी में योगदान के लिए राव तुलाराम को आज भी अदब से याद किया जाता है।
उन्होंने कहा कि हम इस प्रदेश की सैन्य परम्परा पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश की आजादी के बाद 1962, 1965 ,1971 व कारगिल के युद्ध में प्रदेश के वीरों ने पराक्रम का परिचय दिया है। आज भी देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है और हरियाणा विशेषकर दक्षिणी हरियाणा का है जो सैनिकों की खान के नाम से जाना जाता है।

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव
श्री यादव ने आज रेवाड़ी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की तथा आम लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी सजगता दिखाएं ताकि लंबित मामले न रहें व शिकायताकर्ताओं को कार्यालयों के व्यर्थ के चक्कर न काटने पड़ें।
श्री ओम प्रकाश यादव ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री बिपिन रावत व अन्य सैन्य कर्मियों के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिससे पूरे देश में शोक की लहर है।