गऊ चरागाहों को कब्ज़ा मुक्त करने के लिए कब्ज़ाधारक ख़ुद आगे आएंः सचिन शर्मा

Sachin Sharma
ਗਊ ਚਰਾਂਦਾਂ ਨੂੰ ਕਬਜ਼ਾ ਮੁਕਤ ਕਰਨ ਲਈ ਕਬਜ਼ਾਧਾਰਕ ਖ਼ੁਦ ਅੱਗੇ ਆਉਣ: ਸਚਿਨ ਸ਼ਰਮਾ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पंजाब गऊ सेवा आयोग की कब्ज़ाधारकों से अपील

चंडीगढ़, 10 मई 2022

पंजाब गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा ने गऊ चरागाहों के कब्ज़ाधारकों से अपील की है कि वह गऊ चरागाहों को जल्द से जल्द कब्ज़ा मुक्त करने के लिए ख़ुद आगे आएं।

और पढ़ें :-इंटेलीजेंस विंग हैडक्वार्टर में हुए धमाके के मद्देनज़र भगवंत मान ने स्थिति का लिया जायज़ा

यहाँ जारी बयान में श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पशु पालन और डेयरी विकास मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल की तरफ से शामलात ज़मीन छुड़वाने के लिए भू माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत सरकारी गऊ चरागाहों को भी कब्ज़ाधारकों से मुक्त करवाया जायेगा। श्री शर्मा ने कब्ज़ाधारकों से अपील की कि कब्ज़ा न छोड़ने की सूरत में सख़्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि गऊ चरागाहें गायों के लिए बड़ा सहारा हैं, जहाँ गायों को कुदरती तौर पर हरा चारा, पीने के लिए पानी और ताज़ी हवा मिलती है, जो उनके लिए लाभदायक है परन्तु कई लोग निजी स्वार्थों के लिए बेजुबान गऊ वंश को सड़कों पर रुलने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि गऊ चरागाहों को कब्ज़ाधारक जल्द से जल्द छोड़ें जिससे भविष्य में गऊ वंश को इस ज़मीन पर रखने के लिए उचित प्रयास किये जा सकें जिससे सड़कों पर घूमती गायों की समस्याओं का निपटारा हो सके और साथ ही किसानों की फ़सलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।