मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं रबी फसलों का रजिस्ट्रेशन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

-पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

चंडीगढ़, 6 फरवरी – कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाने की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ाई गई है। यह पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in/ पोर्टल पर करवाएं।

        एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी है। फसलों की किस्मों को अपलोड करने के लिए किसानों को अब किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। अगर किसी किसान को समस्या आती है तो वे स्थानीय स्तर पर मार्केटिंग बोर्ड, राजस्व विभाग और कृषि विभाग के कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। फसल खराब होने की स्थिति में पंजीकृत किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ भी पंजीकृत किसानों को ही प्रमुखता से मिलेगा। हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों, सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों, भूमिगत दबाने एवं फसल अवशेष प्रबंधन के तहत दी जाने वाली सब्सिडी के लिए भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण अनिवार्य है। अतः सभी किसान रबी फसलों (खाली खेत एवं बीजित फसलों) का 100 प्रतिशत पंजीकरण अवश्य करवाएं।

और पढ़ें :- अपूरणीय क्षति, लता मंगेशकर जी आने वाले युगों तक लोगों के दिलों पर राज करती रहेंगी – गृह मंत्री अनिल विज