गीता महोत्सव सोशल साइट की 911 पोस्ट से देश-विदेश के लोगों ने देखी अहम झलकियां

MUKUL KUMAR
गीता महोत्सव सोशल साइट की 911 पोस्ट से देश-विदेश के लोगों ने देखी अहम झलकियां

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़ 16 दिसंबर 2021

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की सोशल साइट्स पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पत्रकारिता निदेशालय के विद्यार्थियों ने 911 पोस्ट डालकर देश-विदेश के लोगों तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की अहम झलकियां पहुंचाने का काम किया। यह विद्यार्थी करीब एक माह से निस्वार्थ भाव से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए बनाई गई सोशल साईटस को अपडेट करने का काम कर रहे हैं । इन विद्यार्थियों ने अब तक इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज पर यह पोस्ट अपलोड की है। इन पोस्ट को लाखों लोगों ने लाइक किया है।

और पढ़ें :-हरियाणा के सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने आज राष्ट्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण शिखर सम्मेलन में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को टेलीविजन पर सुना।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों ने डिजाइन, पोस्टर और अन्य कार्यक्रमों पर डिजाइन तैयार किए। इंस्टाग्राम के लिए 65 रील और 14 वीडियो के अलावा 348 पोस्ट, 484 छोटी-छोटी स्टोरी, जिसमें महोत्सव के हर क्षण और गतिविधियों को कैद कर साईट पर अपलोड किया गया। विद्यार्थियों ने सोशल साइट्स पर आमजन के लिए सिटीजन कॉर्नर बनाया और इस पर लोगों के विचार भी अपलोड किए। इन बेहतरीन डिजाईनों पर 3 लाख 63 हजार 192 व्यूज मिले और 49 लाख 85 हजार 281 हिट्स भी आए।

सोशल साईटस की टीम ने देश-विदेश के लाखों लोगों को महोत्सव के साथ जोडऩे के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकसभा अध्यक्ष, सूचना जनसपंर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा, भारत के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय को साईटस के साथ टैग करने का काम किया। उपायुक्त मुकुल कुमार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ-साथ विद्यार्थियों की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस टीम ने सोशल साईटस पर बेहतरीन कार्य किया।