लाभपातरियों को मौके पर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए ज़िला कानूनी सेवाए अथारिटी ने लगाया लीगल एड कैंप

NEWS MAKHANI

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

10 व्यक्तियों को कानूनी सहायता प्रदान की, ज़रूरतमंदों को व्हील चेयर और सिलाई मशीनें उपलब्ध करवाई, 15 व्यक्तियों को मौके पर ही स्मार्ट राशन कार्ड जारी किए

जालंधर, 10 नवम्बर 2021

राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथारिटी और पंजाब कानूनी सेवाए अथारिटी के निर्देशों अनुसार ज़िला और सैशनज़ जज -कम -चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाए अथारिटी जालंधर रुपिन्दरजीत चहल के नेतृत्व में आज़ादी के 75वें साल को समर्पित आज़ादी का अमृत महाउत्सव के बैनर नीचे पैन इंडिया अवेयरनैस और आऊटरीच प्रोगरामों के अंतर्गत आज सेंट सोलजर ला कालेज, जालंधर में ज़िला स्तरीय लीगल एड कैंप लगाया गया।

और पढ़ें :-परिवहन विभाग की रोज़ाना की आमदनी में 1 करोड़ रुपए की वृद्धि: राजा वडि़ंग

इस अवसर पर ज़िला और सैशनज़ जज -कम -चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाए अथारिटी जालंधर रुपिन्दरजीत चहल बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। उनके साथ श्री अमित कुमार गर्ग, सी.जे.एम जालंधर और डा. गगनदीप कौर, सी.जे.एम -कम -सचिव ज़िला कानूनी सेवाए अथारिटी, जालंधर भी मौजूद थे। सेंट सोलजर ला कालेज, जालंधर की वाइस चेयरपर्सन मैडम संगीता चोपड़ा और डायरैक्टर डा. सुभाष शर्मा की तरफ से कालेज पहुँचने पर उनका गुलदस्तां दे कर सम्मान किया ।

ज़िला और सैशनज़ जज ने बताया कि ज़िला स्तरीय लीगल एड कैंप में ज़िला जालंधर के विभागों जैसे सामाजिक सुरक्षा दफ़्तर, रोज़गार दफ़्तर, रैड् क्रास दफ़्तर, सहायक लेबर कमिश्नर दफ़्तर, ज़िला लीड बैंक के दफ़्तर, बाग़बानी विभाग, ज़िला बाल सुरक्षा दफ़्तर, ज़िला परिषद दफ़्तर और स्वास्थ्य विभाग आदि की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं जैसे बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन, अंगहीणता पैंशन, स्मार्ट राशन कार्ड, रोज़गार, असंगठित सैक्टर में काम करन वाले कामगार के कार्डों, सरबत स्वास्थ्य  बीमा योजना कार्ड और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए कुल 15 स्टाल लगाए गए थे और इन विभागों की योजनाओं के लाभपातरियों को मौके पर लाभ प्रदान किये गए। ज़िला और सैशनज़ जज की तरफ से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया गया।

उन्होंने बताया कि आज के कैंप में 2 जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर और 2 जरूरतमंद महिलाओं को मौके पर ही सिलाई मशीनें उपलब्ध करवाई गई और सरबत बीमा योजना के अंतर्गत 5लाभपातरियों को बीमा योजना कार्ड, सामाजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से मौके पर ही 15 पैनशनों के फार्म भरे गए। इसके साथ रोज़गार दफ़्तर के साथ सम्बन्धित योजना के 5 लाभपातरियों को नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। ज़िला कानूनी सेवाए अथारिटी जालंधर की तरफ से मौके पर ही 10 व्यक्तियों को उनके अदालती मामलों में वकील की सहायता प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल करके कोविड टीकाकरण कैंप में लगभग 70 व्यक्तियों का टीकाकरण भी किया गया। स्मार्ट राशन कार्ड योजना के अंतर्गत 15 व्यक्तियों को ही मौके पर ही कार्ड जारी किये गए।

सी.जे.एम -कम -सचिव ज़िला कानूनी सेवाए अथारिटी, जालंधर डा. गगनदीप कौर ने कहा कि आज के कैंप में मौके पर ही जरूरतमंद व्यक्तियों को उनके केसों में मुफ़्त कानूनी सहायता प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि पैन इंडिया अवेयरनैस और आऊटरीच प्रोगरामों के अंतर्गत ज़िला जालंधर के हर गाँव के साथ-साथ स्कूलों और कालेजों में मुफ़्त कानूनी सहायता योजनाओं का प्रचार तारीख़ 14.11.2021 तक पैनल के वकीलों, पैरा लीगल वलंटियरों, स्कूलों /कालेजों के प्रमुखों, आंगणवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों के द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मुफ़्त कानूनी सहायता, लोग अदालतों, स्थायी लोग अदालत और पीडित मुआवज़ा योजनाओं का लाभ लेने के लिए ज़िला कचेहरियों में स्थित झगड़ा निवारण केंद्र या टोल फ्री नंबर 1968 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों की तरफ से शब्द गायन और गीत पेश किये गए।

मंच संचालन श्री मनहर अरोड़ा मैनेजिंग डायरैक्टर की तरफ से किया गया और कालेज प्रबंधन की तरफ से जज साहिबानों को सम्मान चिह्न दिए गए। इस अवसर पर पैनल की वकील हरलीन कौर की तरफ से मुफ़्त कानूनी सहायता, लोग अदालतों, स्थायी लोग अदालत और पीडित मुआवज़ा योजनाओं सम्बन्धित विस्तार के साथ जानकारी दी गई और आम लोगों को पैंफलैटस भी बाँटे गए।

इस मौके पैनल के वकील साहिबान, पैरा लीगल वालंटियर, श्री जगन नाथ सीनियर असिस्टेंट (ज़िला कानूनी सेवाए अथारिटी) भी उपस्थित थे। इस प्रोगराम को सेंट सोलजर ला कालेज, जालंधर में आयोजित करने के लिए कालेज की वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा और डायरैक्टर डा. सुभाष शर्मा की तरफ से जज साहिबान का और ज़िला कानूनी सेवाए अथारिटी जालंधर का धन्यवाद किया गया।