हरेडा ने नवाचार अपनाने वाले उपभोक्ताओं को पुरस्कृत करने के लिए आवेदन किए आमंत्रित, 6 दिसंबर अंतिम तिथि

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 20 नवंबर 2025

ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर विभिन्न पहल की जा रही है। इसी के दृष्टिगत औद्योगिक, वाणिज्यिक, सरकारी भवनों, शैक्षणिक और प्रौद्योगिकी में नवाचार अपनाने वाले उपभोक्ताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। जिन्होंने बिजली/अन्य ईंधन बचाने के लिए अपने भवनों/इकाइयों में विभिन्न ऊर्जा संरक्षण उपायों को अपनाने में उत्कृष्टता हासिल की है। योजना के दिशानिर्देशों की एक प्रति हरेडा की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर उपलब्ध है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार में भागीदारी के लिए वर्ष 2024-25 के दौरान की गई पहल के लिए पात्र उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए 6 दिसंबर तक हरेडा पोर्टल https://hareda.gov.in/apply-online पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक पात्र उपभोक्ता/उद्योग/एमएसएमई/वाणिज्यिक और सरकारी।  पुरस्कार की श्रेणियों में आने वाले भवन/ऊर्जा लेखा परीक्षक/डिस्कॉम सब स्टेशन, अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस पर विकास सदन स्थित नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं।