कर्ज के बोझ में खुदकुशी करने वाले नौजवान का कर्जा माफ करे पंजाब सरकार: हरपाल सिंह चीमा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

-कैंसर से पिता की मौत, कर्जे ने बेटे को निगला 

लहरागग्गा, 2 नवंबर
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ एवं नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कर्जे से दुखी होकर खुदकुशी करने वाले नौजवान संगतपुरा निवासी मनदीप सिंह का सारा कर्जा माफ करने के लिए पंजाब सरकार से अपील की है। हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भेजे पत्र में बताया कि विधानसभा हलका दिड़बा के गांव संगतपुरा निवासी मनदीप सिंह उर्फ काला ने 28 वर्ष की आयु में ही मौत को गले लगा लिया, क्योंकि उसके परिवार के सिर पर कर्जे का बड़ा बोझ था। इतना ही नहीं मृत नौजवान के पिता नाजर सिंह की 5 वर्ष पहले कैंसर की बीमारी से ग्रस्त होने के कारण मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक मनदीप सिंह के परिवार में अब केवल एक छोटा बच्चा, धर्मपत्नी और वृद्ध मां है, जो कर्जा उतारने में असमर्थ हैं।

और पढ़ें :- राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज के दाखि़ले हेतु लिखित परीक्षा 18 दिसंबर 2021 को होगी

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मृतक मनदीप सिंह के परिवार को जहां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने दुख पहुंचाया, वहीं कर्ज के बोझ ने परिवार के इकलौते नौजवान बेटे को ही निगल लिया है। परिवार में अब कामकाज करने वाला कोई पुरुष नहीं बचा है। इसलिए पंजाब सरकार जल्द से जल्द इस परिवार के सिर से कर्जे की गठरी उतारकर उन्हें राहत प्रदान करें।