हरियाणा सरकार के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा 2021 में अनुसूचित जाति के कुल 1077 लाभार्थियों को कुल 719.13 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2021

हरियाणा सरकार के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा दी गयी जानकारी में आज बताया गया कि नवंबर 2021 में अनुसूचित जाति के कुल 1077 लाभार्थियों को कुल 719.13 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इनमें कृषि एवं सम्बंधित क्षेत्रों के कुल 600 लाभार्थियों को 336. 86 लाख रुपए की, औधोगिक क्षेत्र के 23 लाभार्थियों को 11.55 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।

और पढ़ें :-हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि श्रीमदभगवदगीता सफलता की कुंजी है।

वहीं व्यवसाय एवं व्यापार के क्षेत्र में 384 लाभार्थियों को 308. 97 लाख रुपए की सहायता दी गई। पेशेवर एवं स्वरोजगार क्षेत्र के एक लाभार्थी, नेशनल शेड्युल्ड कास्ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के तहत दो लाभार्थियों सहायता प्रदान की गई। इनमें लघु व्यवसाय योजना, माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस और महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभार्थी शामिल हैं।

इसी तरह नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन के 29 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा उपलब्ध इस वित्तीय सहायता के अंतर्गत नवंबर माह में लाभ पाने वालों में डेरी फार्मिंग, भेड़ पालन, सूअर पालन, झूटा बग्गी, ऊँठ गाड़ी, खच्चर गाड़ी चलने वाले, ब्यूटी पार्लर और ई रिक्शा चलने वाले लाभार्थी शामिल हैं।