हरियाणा सरकार ने आमजन विशेषकर युवाओं को आगाह किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 3 जुलाई- हरियाणा सरकार ने आमजन विशेषकर युवाओं को आगाह किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से लगातार अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले कई एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं , ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गवां बैठते हैं।

उन्होंने कहा कि अनधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। राज्य सरकार ने ऐसे अवैध ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहने और सरकार की ओर से अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने के लिए जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची हरियाणा पुलिस की वैबसाइट https://haryanapolice.gov.in पर जारी की हुई है।

 

और पढ़ें :- सरकार का किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक और अहम कदम