हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 3 नवंबर – हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की निदेशक एवं विशेष सचिव (नामित) डॉ गरिमा मित्तल को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का प्रशासक और शहरी संपदा, फरीदाबाद का अतिरिक्त निदेशक, फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के मिशन निदेशक तथा आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभजोत सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक और विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

सलाहकार, नागरिक उड्डयन और नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव यशेंद्र सिंह को हरियाणा खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यकारी लगाया गया है।

रजिस्ट्रार, सहकारी समितिया और हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ शालीन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सलाहकार, नागरिक उड्डयन और नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

 

और पढ़ें :-
लॉर्ज स्केल मैपिंग के काम जल्द से जल्द हो पूरा, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश