हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल को पद ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी

bandaru
bandaru dattatreya

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 1 दिसंबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल को पद ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी।

श्री संजीव कौशल आज राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे थे। उन्होंने राज्यपाल के साथ राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर चर्चा की।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि श्री संजीव कौशल नए मुख्य सचिव के रूप में सभी अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे, जिससे सरकार की योजनाओं व कार्यक्त्रमों का हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा। वे सभी अधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों एवं वातावरण के साथ टीमवर्क के रूप में काम करेंगे।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें आशा है कि नए मुख्य सचिव के रूप में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सरकार की कल्याणकारी नीतियों को प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने का भरसक प्रयास करेगी।

उन्होंने कुरूक्षेत्र में आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों व आयोजन से सम्बन्धित बातचीत की और फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि गीता स्थली कुरूक्षेत्र की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाने के लिए कुरूक्षेत्र के तीर्थ स्थलों व आस-पास के क्षेत्र को आधुनिक रूप देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने राज्यपाल श्री दत्तात्रेय को विश्वास दिलाया कि उनके मार्गदर्शन में सरकार की नीतियों को पूरी तरह क्त्रियान्वित किया जाएगा। सरकार और प्रशासनिक तंत्र के बीच में बेहतर समन्वय कायम कर प्रदेश के विकास को और गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निपटान करना पारदर्शी प्रशासन देना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

श्री संजीव कौशल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि पूरे प्रदेश में ग्राम उत्थान अन्तोदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस मेलों के माध्यम से सबसे पहले एक लाख से कम आय वाले लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें स्वरोजगार व सरकार की योजनाओं व कार्यक्त्रमों से जोड़ा जाएगा।

और पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों और जिला उपायुक्तों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक