हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नववर्ष 2022 के शुभ अवसर पर देशवासियों, विशेषकर सभी हरियाणा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

BANDARU GOVERNER
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी शहादत की इतिहास में कोई बराबरी नहीं है।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ, 31 दिसम्ब ः- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नववर्ष 2022 के शुभ अवसर पर देशवासियों, विशेषकर सभी हरियाणा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि नववर्ष का सूर्योदय नई आशाएं और उम्मीदें लेकर आता है, जिन्हें हम दृढ़ संकल्प और समर्पित भाव से काम करते हुए पूरा कर सकते हैं। उन्होंने सभी के उज्ज्वल, शानदार एवं समृद्ध भविष्य की कामना की है और कहा कि यह वर्ष सबके लिए खुशहाली व संपन्नता लेकर आएगा।
श्री दत्तात्रेय ने उम्मीद प्रकट की है कि वर्ष 2022 में भी हरियाणा कृषि, खेल, स्वास्थ्य, परिवहन, जन-कल्याण व समाज कल्याण आदि क्षेत्रों में अग्रणी रहेगा और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ते हुए विकास के हर क्षेत्र में देश का आदर्श राज्य बनकर उभरेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सब नए साल में आपस में मिलजुल कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता को भाईचारे, साम्प्रदायिक सद्भावना और मैत्री की भावना से सुदृढ करने का काम करें और बुराईयों से दूर रहने का संकल्प लें।