हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नवरात्रों में माता का आशीर्वाद लेने से जीवन की बुराइयों व शारीरिक व्याधियों से छुटकारा तो मिलता ही है साथ ही मनुष्य को नैतिक बल मिलता है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़,7 अप्रैल- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नवरात्रों में माता का आशीर्वाद लेने से जीवन की बुराइयों व शारीरिक व्याधियों से छुटकारा तो मिलता ही है साथ ही मनुष्य को नैतिक बल मिलता है।
राज्यपाल ने आज यह शब्द चैत्र नवरात्र के छटे दिन कालका स्थित प्राचीन श्री काली माता मन्दिर में पूजा-अर्जना के उपरान्त कहे। नवरात्रों में शक्ति माता की आराधना करना एक सौभाग्य है। उन्होंने पूरी भक्तिभाव से माता के दर्शन किए और दुर्गा स्तुति व पिंडी दर्शन किए। यज्ञशाला में देवी पुष्पांजलि का पाठ किया।
श्री दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि घरों में रहने वाली बेटियां, बहने, माताएं भी शक्ति स्वरूप होती है। उनका यथायोग्य सम्मान करना चाहिए, जिससे नई चेतना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्र एक बड़ा पर्व है इसमें नौ दिनों तक माता की उपासना व उपवास किया जाता है। इससे व्यक्ति नशे जैसी बुराईयों से दूर रहता है और अध्यात्मिकता के साथ जुड़ता है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि नवरात्री एक बड़ा पर्व है। इन 9 दिनों में दुर्गा माता तीन अवतारों में अवतरित होती हैं। उन्होंने कहा कि पहले तीन दिन माता दुर्गा के महिशासुर मर्दिनी रूप के दर्शन होते हैं, अगले तीन दिन माता लक्ष्मी के व बाकी तीन दिन माता सरस्वती के दर्शन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर तमस, रजस और सात्विक गुणों का समावेश होता है और सात्विक गुणों को ग्रहण करने के लिए हम 9 दिन उपवास करते हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव श्री पृथ्वीराज व मुख्य पुजारी श्री शिव कुमार शास्त्री, ललित शर्मा सहित बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

 

और पढ़ें :-   पीपीपी से जोड़कर पीडीएस का पूरे प्रदेश में किया जा रहा सर्वे -मुख्यमंत्री