हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान हमारे देश के आराध्य है, हमें उनके जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 9 अप्रैल- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान हमारे देश के आराध्य है, हमें उनके जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि रामनवमी के दिन केवल भगवान श्रीराम का ही इस धरा पर अवतरण नहीं हुआ था, बल्कि एक सभ्यता ने जन्म लिया था। श्रीराम ने अपने जीवन काल में न केवल एक समर्पित पुत्र, कर्तव्य परायण राजा, त्यागी भ्राता तथा उत्कृष्ट पति के रूप में मिशाल पेश की है। उनका उदाहरण दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता है।
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय लोगों को चाहिए कि वे श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर अपनाए। इससे परिवार, समाज तथा देश में सद्भावना का विकास होगा।