हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें और खेती के लिए नए आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं

Haryana Governor Shri Bandaru Dattatreya
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें और खेती के लिए नए आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 10 अप्रैल 2022

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें और खेती के लिए नए आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं । इससे न केवल कम पानी में अच्छी खेती हो सकेगी बल्कि आर्थिक रूप से भी किसान सम्पन्न होगा।

और पढ़ें :-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रामनवमी के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के किए दर्शन

श्री दत्तात्रेय आज कलायत विधानसभा के गांव शिमला पहुंचे और ग्रामीणों से किया सार्थक संवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों, युवा, किसानों से गांव की बेहतरी के लिए वार्तालाप किया। इस दौरान उन्होंने जनता की शिकायतें सुनी और इन्हें शीघ्र ही हल करने की बात कही। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया।

राज्यपाल ने कहा कि ग्राम सभा मे आमजन की भागीदारी बढ़ाने और पंचायती राज व्यवस्था होगी मजबूत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास स्वरोजगार, स्किल इंडिया के माध्यम से अनेक संभावनाएं है, जिनका उपयोग किया जाना चाहिए। युवाओं को अपने जीवन में नैतिक मूल्य बढ़ाते हुए समाज को उच्च स्तर में ले जाने का आह्वान किया।

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया और किसान, युवा, महिला, पानी, रोजगार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज मे महिलाओं, बेटियों की भागीदारी बढे, इसके लिए अभिभावक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ग्राम सभा, ग्रामीणों की ओर से भी राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

1 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय कलायत के गांव शिमला गांव में लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

2 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का कलायत के गांव शिमला में पहुंचने पर राज्य मंत्री श्री कमलेश
ढांडा द्वारा स्वागत करते हुए

3 राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा द्वारा राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय हो स्मृति चिन्ह के रूप में उनकी फोटो भेंट करते हुए।

4  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा पुलिस के जवानों गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए।