हरियाणा ने देश के मानचित्र पर खेलों में अलग स्थान बनाया: डीएस ढेसी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

उभरते खिलाडिय़ों के लिए खेलो इंडिया शानदार मंच

चंडीगढ़, 7 जून – मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी ने कहा कि हरियाणा ने देश के मानचित्र पर खेलों में अलग स्थान बनाया है। तभी हरियाणा को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। श्री ढेसी मंगलवार को पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बैडमिंटन खिलाडिय़ों के मेडल वितरण समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाडिय़ों के लिए आयोजित किया गया है। यह उभरते हुए खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने का शानदार मंच है। खिलाड़ी यहां बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें और प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
श्री ढेसी ने कहा कि खेलो इंडिया केवल खेल आयोजन ही नहीं है बल्कि प्रदेश की प्रगति और संस्कृति को हरियाणा में आए दूसरे राज्यों के खिलाडिय़ों को दिखाने का मंच भी है। हरियाणा सरकार ने इस आयोजन को बड़े प्रभावी ढंग से आयोजित किया है। यहां अलग-अलग राज्यों से पहुंचे खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं, वे खेलें और आगे बढ़ें।
इस मौके पर एसीएस श्री महावीर सिंह, प्रधान सचिव श्री विजेंद्र कुमार, पंचकूला के जिला उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन मौजूद रहे।

 

और पढ़ें:-
पटवारी और उसका निजी मुंशी रिश्वत लेते गिरफ्तार