हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने एक वर्ष में 1728 शिकायतों का निवारण किया है।

NATIONAL HUMAN RIGHTS
हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने एक वर्ष में 1728 शिकायतों का निवारण किया है।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 10 दिसंबर 2021

हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने एक वर्ष में 1728 शिकायतों का निवारण किया है। अलग-अलग 21 श्रेणियों के तहत 2378 शिकायतें मिली थी, इनमें से अभी 650 शिकायतें अभी लंबित है। इन शिकायतों की भी जांच जारी है, जल्द समाधान किया जाएगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री दीप भाटिया ने मानवाधिकार दिवस के मौके पर प्रेसवार्ता के दौरान दी।

और पढ़ें :-हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादले में पारदर्शिता के उद्देश्य से शुरू की गई ‘ऑनलाइन ट्रांसफर पोलिसी’

उन्होंने कहा कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग के पास सीधे भेजी जाने वाली शिकायतों पर तत्काल सुनवाई होती है। उनके द्वारा उठाए जा रहे कदमों के सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। हरियाणा मानवाधिकार आयोग, मानवाधिकार से जुड़े मामलों में समय-समय पर सरकार को भी जरुरी सुझाव व सलाह देता है। हरियाणा सरकार भी आयोग द्वारा दी जा रही सलाह की सराहना करती है। आयोग की सिफारिश पर ही सरकार ने सकारात्मक पहल करते हुए कई कदम उठाए हैं।

श्री दीप भाटिया ने बताया कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग 2012 से काम कर रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बाद हरियाणा मानवाधिकार आयोग देश के सबसे अग्रणी आयोग में शामिल है। एक्ट के मुताबिक दो दिन काम करने का प्रावधान है लेकिन हरियाणा मानवाधिकार आयोग में सोमवार से शुक्रवार तक काम होता है। आयोग का एक कार्यालय गुड़गांव में भी है।