हरियाणा ने इजऱाइल के साथ जल सहयोग पर संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 15 जून :-  हरियाणा सरकार और इजराइल ने एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अटल भूजल योजना हरियाणा के सह परियोजना निदेशक एवं इंजीनियर-इन-चीफ डॉ. सतबीर सिंह कादयान ने बताया कि नई दिल्ली में संयुक्त सहयोग समझौते पर विदेश मंत्रालय, इजराइल के राजदूत इनायत शेलिन (Head MASHAV) के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं अटल भूजल योजना सह परियोजना समन्वयक श्री देवेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

        डॉ. सतबीर सिंह कादयान ने बताया कि जल क्षेत्र को बदलने और एसडीजी-2030 लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इजराइल हरियाणा के साथ साझेदारी कर रहा है।

इस संयुक्त घोषणा के हिस्से के रूप में, MASHAV जल प्रबंधन क्षेत्र में हरियाणा के विकास के लिए ज्ञान, क्षमता निर्माण और इजऱाइली प्रौद्योगिकियों को साझा करेगा।

 

और पढ़ें  :-
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई