चंडीगढ़, 3 नवंबर – हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 की नकद इनाम राशि के पात्रों की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खेल उपलब्धियों के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के आवेदन पत्रों का निरीक्षण करने के उपरांत नकद ईनाम की सूची विभागीय वेबसाइट http://www.haryanasports.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर किसी खिलाड़ी को उसके नाम के आगे प्रस्तावित की गई राशि या रद्द किए गए आवेदन पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है तो खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग में 10 नवंबर 2021 तक संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
और पढ़ें :-एनएचएम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का दीपावली का तोहफा- स्वास्थ्य मंत्री

हिंदी






