हरियाणा एसटीएफ ने फरार चल रहे दो वांटेड अपराधियों को किया काबू

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 29 जून– हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 10,000 रुपये के दो इनामी व वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में एसटीएफ सोनीपत यूनिट ने सोनीपत के गांव गुहाना निवासी मंजीत को गिरफ्तार किया है जिसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम था। यह हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत जघन्य मामलों में वांछित था। वह उम्रकैद की सजा काट रहा था और अप्रैल 2020 से फरार था।
एक अन्य कार्रवाई में पिछले पांच साल से फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को मुंढाल से गिरफ्तार किया गया है। इसकी गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने गुप्त सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके खिलाफ हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंचकूला में तीन और राजस्थान में एक मामला दर्ज था।

 

और पढ़ें :-  नरवाना नगरपरिषद की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन और 23 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी में जताई आस्था