हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर जी की 131 वी जयंती के शुभ अवसर पर बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी के अम्बेडकर भवन में बनाये गए हॉल का रिबन काटकर उद्घाटन किया।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 30 अप्रैल :-   हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर जी की 131 वी जयंती के शुभ अवसर पर बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी के अम्बेडकर भवन में बनाये गए हॉल का रिबन काटकर उद्घाटन किया। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने साथ ही अम्बेडकर भवन की इस इमारत में अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर अम्बेडकर भवन सेवा समिति ने परिवहन मंत्री का ढोल बाजे के साथ गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने डॉ अम्बेडकर जनकल्याण सेवा समिति के आग्रह पर इस हाल को अपने ऐच्छिक कोष से करीब 10 लाख रुपये की धनराशि की लागत से बनवाया है। परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ की जनता को आश्वासन दिया कि बल्लभगढ़ में अब तक अनेक विकास कार्य हुए है और ये विकास कार्य चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर जी के बताए रास्ते पर ही आज देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे भी उनके द्वारा बनाए गए संविधान की मर्यादा के रास्ते पर चल रहे है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश और प्रदेश को जमकर लूटा था। पहले की सरकारों में मात्र नारियल तोड़े जाते थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस राज में विकास का पहिया दिन रात आगे बढ़ रहा है।

 

और पढ़ें :- 25000 रुपये की रिश्वत लेते पुलिस का एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार