लोगों का स्वास्थ्य और भलाई मेरी प्रमुख चिंता है : लुधियाना सेंट्रल विधायक सुरिंदर डावर

लुधियाना, 26 दिसम्बर

लुधियाना सेंट्रल के विधायक सुरिंदर डावर ने वार्ड नंबर 52 में शिव शक्ति धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे डिस्पेंसरी में एक नई डेंटल एक्स-रे मशीन का उद्धघाटन करते हुए कहा कि लुधियाना सेंट्रल के निवासियों के स्वास्थ्य और भलाई को बढ़ावा देना उनकी प्रमुख चिंताओं में से एक है। इस नई तकनीक की मशीन की लागत कीमत 2 लाख रुपये है। श्री डावर ने इस मशीन को खरीदने के लिए ट्रस्ट को राशि दान की थी। मशीन का उद्धघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इस नई तकनीक की मशीन से दांतों की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। अब आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों को बड़ी मात्रा में पैसा खर्च करने और एक्स-रे केंद्रों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है। वे अपने घरों के पास इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मानवता के हित में काम करने वाले संगठनों की मदद करते हैं। जब भी मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कोई एनजीओ वास्तविक जरूरत के लिए मेरे पास पहुंचा, मैंने हमेशा उनकी मदद की है। लोगों की सेवा निरंतरता में मेरा लक्ष्य है, और उन्होंने कहा अगर कुछ संगठन इसमें योगदान करने में मदद कर सकते हैं, तो मैं हमेशा उनकी मदद करता हूं। श्री डावर ने किदवई नगर स्थित शिव शक्ति मंदिर में जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण भी किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री डावर ने कहा कि लुधियाना सेंट्रल के निवासी उनके अपने परिवार की तरह हैं।\

और पढ़ें :-  मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुद्वारा श्री फ़तेहगढ़ साहिब में हुए नतमस्तक