गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने दीपावली त्यौहार की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को अपनी ओर से दी बधाई व शुभकामनाएं

ANIL VIJ
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरखौदा में 50 बिस्तरीय नागरिक अस्पताल की सैद्धांतिक स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोरोना के नियमों की पालना करते हुए दीपावली के त्यौहार को हमें मनाना चाहिए- अनिल विज

चंडीगढ़, 3 नवंबर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने दीपावली त्यौहार की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी।

मीडिया से बातचीत करते हुए आज उन्होंने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम दीपावली मनाने जा रहे हैं और यह त्यौहार खुशियों का त्यौहार है, लेकिन कोरोना के नियमों की पालना करते हुए दीपावली के त्यौहार को हमें मनाना चाहिए। कोरोना कम हुआ है, कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसी प्रकार, श्री विज ने कहा कि कोरोना की दोबारा कोई लहर न आएं, उसके लिए हमें एतिहात बरतना आवश्यक है।

और पढ़ें :-एनएचएम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का दीपावली का तोहफा- स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुछ जिलों में पटाखों पर रोक लगाई गई है और लोगों को इस नियम का सख्ती से स्वयं पालन भी करना चाहिए। आग की घटनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सतर्क रहेंगे, परंतु लोगों को भी एहतिहात रखनी चाहिए ताकि इस प्रकार की कोई दुर्घटना न हों।