गृह मंत्री अनिल विज ने नए साल के पहले दिन प्रतिदिन की भांति सुनी लोगों की फरियाद और नववर्ष की बधाई दी लोगों को

ANIL VIJ
एफडीए टीम ने श्रीराम ब्लड सैंटर, हिसार में बोगस रक्तदाता बनाकर की कार्रवाई-स्वास्थ्य मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 01 जनवरी– हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज नववर्ष के पहले दिन जनता से रूबरू होते हुए अपने अम्बाला स्थित आवास पर प्रतिदिन की भांति जनसमस्याओं को सुना और लोगों को नववर्ष की बधाई दी। इसी बीच नारायणगढ़ क्षेत्र से आई महिला फरियादी ने गांव में दबंगों द्वारा उसके खेत पर कब्जा कर खंभे जबरन गाड़ने की शिकायत दी। इस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री श्री विज ने महिला को कार्रवाई का भरोसा दिया और  एसपी अम्बाला को जांच के आदेश दिए।
दरबार में छप्पर से आए रिटायर फौजी ने मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी तो गृह मंत्री ने कहा कि उनकी शिकायत पर  कार्रवाई जरूर होगी और शीघ्र होगी। दरबार में प्रदेशभर से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर गृह मंत्री विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश गृह मंत्री विज ने
दरबार में नारायणगढ़ जिला के गांव कड़ासन से आई महिला पार्वती देवी ने कहा कि गांव में कुछ दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है व अवैध रूप से बिना अनुमति के प्लाट काटकर वहां जबरन बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं। महिला फरियादी ने कहा दबंगों से उसे व परिवार सदस्यों को खतरा है। गृह मंत्री ने महिला को पूरी कार्रवाई का भरोसा दिलाया और अम्बाला एसपी को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
छप्पर से आए रिटायर्ड सैनिक गुरमेल सिंह ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि छप्पर में ही कुछ लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया था।  इस मामले में शिकायत दी गई थी, मगर उस पर कार्रवाई नहीं हुई। रिटायर्ड सैनिक की शिकायत पर गृहमंत्री ने सख्ती से एक्शन लेते हुए यमुनानगर के एसपी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ।
गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष गर्वमेंट पोलीटेक्निक गेस्ट फैकल्टी एसोसिएशन हरियाणा के सदस्य अपनी समस्या लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे कई वर्षों से विभाग में कार्यरत हैं, मगर उनकी नौकरी पर तलवार लटक रही है। गृह मंत्री श्री विज ने इस पर एसोसिएशन सदस्यों से कहा कि उनकी पहले ही इस मसले पर बात हो चुकी है और उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।  इस पर एसोसिएशन सदस्यों ने गृह मंत्री श्री विज का आभार भी व्यक्त किया।
यह अन्य समस्याएं उठी दरबार में
जिला यमुनानगर से आए नसीम खान ने पूर्व में दर्ज मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की, यमुनानगर के ईशम सिंह ने मारपीट के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न करने बारे, कुरुक्षेत्र निवासी राम सुरेश ने धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करने के बारे में, पानीपत निवासी दलबीर ने जमीन पर अवैध कब्जा करने के बारे में, मुलाना निवासी मोहित ने झूठी शिकायत देने व व झूठे केस फंसाने के बारे में, डिफेंस कालोनी निवासी स्वर्ण लता ने प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी करने बारे में शिकायत दी। इसके अलावा, अन्य कई शिकायतें आई जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

और पढ़ें :- काला पानी के सेलूलर जेल और वाइपर द्वीप से स्वतंत्रता सेनानियों की मिट्टी लेकर हरियाणा लौटा भाजपा डेलिगेशन