ग्राम कमाल वाला  में हाइपरटेंशन जांच शिविर का आयोजन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फाजिल्का 6 जून 2025

ग्राम कमाल वाला में आज ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया, जिसमें गाँव के काफी लोगों ने भाग लिया।

शिविर में प्रशिक्षित  स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने ग्रामीणों की रक्तचाप जांच, शुगर टेस्ट, तथा स्वास्थ्य परामर्श की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान कीं। शिविर में विशेष रूप से हाइपरटेंशन के कारण, लक्षण, बचाव और इलाज की जानकारी दी गई।

सीएचओ चेतन कुमार ने बताया कि आज की जीवनशैली में हाइपरटेंशन एक सामान्य लेकिन गंभीर समस्या बनती जा रही है, जो यदि समय पर नियंत्रित न की जाए तो हृदय रोग, स्ट्रोक और किडनी फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है।

गाँव के लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से उन्हें समय रहते अपने स्वास्थ्य की जानकारी मिलती है और बीमारी की रोकथाम संभव होती है।

शिविर के अंत में सभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी पर्चे वितरित किए गए और जीवनशैली में बदलाव की सलाह दी गई. इस  दोरान  अमनदीप कौर हेल्थ वर्कर साथ थे