अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में जहां विभिन्न विभागों द्वारा हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 12 दिसंबर 2021

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में जहां विभिन्न विभागों द्वारा हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है वहीं लोगों तक सूचनाओं का प्रसार करने के लिए सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा बनाए गए स्टाल पर प्रतिदिन लोगों तक नवीनतम सूचनाएं पहुंचाई जा रही है।

और पढ़ें :-खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने साईक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यर जानकारी देते हुए बताया कि स्टाल नम्बर-1 पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा अब तक लगभग 600 एनाउसमैंट की गई है। महोत्सव में विभाग के कर्मचारियों ने 40 बच्चों को जो अपने परिजनों से बिछुड़ गए थे, उन्हें उनके परिजनों से मिलवाया। उन्होंने बताया कि सूचना केन्द्र पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग महोत्सव में बिछुडे लोगों से मिलने के लिए एनाउसमैंट करवा रहे हैं।

इसके अलावा, सूचना केन्द्र पर लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के बारे भी सचेत किया जा रहा है और बार-बार लोगों अनुरोध किया जाता है वे मास्क का प्रयोग करें। ऐसा करने से वे स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी इस महामारी से बचा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल नम्बर-5 पर किए जा रहे टीकाकरण व मोबाइल वैन के माध्यम से भी किए जा रहे वैक्सीनेशन के बारे में भी लोगों को सूचना केन्द्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही है कि टीकाकरण अवश्य करवाएं।  इसके साथ-साथ लोगों को इस बारे में भी जागरूक किया जाता है कि वे अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और साथ ही साथ अपने सामान की ओर भी ध्यान रखें।

प्रशासन की ओर से लोगों से यह अपील भी की जाती है कि वे किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी लावारिस वस्तु को न छुए और उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।

महोत्सव के उत्तरी छोर पर स्टॉल नंबर-7 पर स्थापित किया स्वास्थ्य शिविर

इसके अतिरिक्त, ब्रह्मसरोवर के तट पर नागरिक अस्पताल कुरुक्षेत्र की ओर से बूथ नंबर-7 पर बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मौसमी बीमारी जैसे खांसी, जुखाम आदि के मरीज आ रहे हैं, जिन्हेंने वहां पर तैनात डॉक्टर एवं फार्माेसिस्ट के द्वारा दवाइयां देने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। इस स्टाल पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक महोत्सव में आने वाले पर्यटकों को मौसमी बीमारियों एवं उनसे बचावों के बारे जानकारी दी जाती है।

नोडल अधिकारी डॉ. आरके सहाय की देखरेख में कार्यरत इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्तदान करने के बारे में भी जागरूक किया जाता है तथा एचआईवी/एडस से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 1097 पर संपर्क करने, परिवार नियोजन के नए और आसान तरीकों की पूरी जानकारी के लिए फ्री कॉल-1800116 555 के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, लोगों से धूम्रपान न करने की भी अपील की जाती है। धूम्रपान करते हुए पाए जाने पर सरकार द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के तहत जुर्माना लगाने का प्रावधान है और उस व्यक्ति पर प्रति उल्लंघन 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है तथा विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही भी की जा सकती है।