पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 15 नवम्बर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए

J.C. Bose University of Science and Technology signs MoU with Royal Enfield to provide training in various categories of two-wheeler maintenance and services

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 29 अक्तूबर – हरियाणा के फरीदाबाद स्थित जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने विभिन्न बीटेक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 15 नवम्बर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हंै।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि फिजिकल काउंसलिंग की तिथियां 20 नवंबर 2021 के बाद घोषित की जाएंगी। इन सीटों पर दाखिले के लिए पहली और दूसरी काउंसलिंग में दाखिला पाने वाले अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। विभिन्न बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए रिक्त सीट की स्थिति 10 नवंबर के बाद घोषित की जाएगी और इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in  देखें और दाखिले के संबंध में किसी भी अफवाह या फर्जी कॉल पर ध्यान न दें।

और पढ़ें :- दो दिवसीय हरियाणा-अफ्रीका कॉन्क्लेव का हुआ समापन