जेल मंत्री हरजोत बैंस द्वारा पटियाला जेल का दौरा करने के समय जेल मेनूयल की अवहेलना करने की जांच हो: विरसा सिंह वल्टोहा

_Patiala Central Jail
ਜੇਲ੍ਹ ਮੰਤਰੀ ਹਰਜੋਤ ਬੈਂਸ ਵੱਲੋਂ ਪਟਿਆਲਾ ਜੇਲ੍ਹ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕਰਨ ਸਮੇਂ ਜੇਲ੍ਹ ਮੈਨੁਅਲ ਦੀ ਉਲੰਘਣਾ ਕਰਨ ਦੀ ਜਾਂਚ ਹੋਵੇ : ਵਿਰਸਾ ਸਿੰਘ ਵਲਟੋਹਾ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जेल मंत्री के साथ-साथ जेल विभाग के सीनियर अधिकारियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई हो

 पटिआला, 5 अप्रैल 2022

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता सरदार विरसा सिंह वल्टोहा ने मांग की कि पंजाब के जेल मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस द्वारा 25 मार्च को पटियाला की केंंद्रीय जेल के किए गए दौरे के समय जेल मेनूयल की अवहेलना करनी की जांच की जाए।

और पढ़ें :-एंटी गैंगस्टर टास्क फ़ोर्स पंजाब से क्राइम को जड़ से खत्म करेगा – मालविंदर सिंह कंग

आज यहां जारी किए गए ब्यान में सरदार विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा जब पटियला की कें्रदीय जेल का दौरा किया गया तो उनके साथ दो सहायक सब-इंस्पेक्टर अपने हथियार लेकर जेल मंत्री के साथ जेल के अंदर घूमते नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि जेल मेनूयल के अनुसार जेल के अंदर कोई व्यक्ति हथियार लेकर नहीं जा सकता, चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो या संविधानिक पद पर क्यों न बैठा हो।

उन्होंने मांग की कि जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस के दौरे के समय जब जेल मेनूयल की अवहेलना हुई तो उस समय मौजूद अधिकारियों के खिलाफ भी बनती कार्रवाई की जाए।इन अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए, जिन्होंने कानून की अवहेलना की है, उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए तथा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए।

स. वल्टोहा ने यह भी मांग की कि जिस दिन जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जिस दिन जेल का दौरा किया, उस दिन कीजेल की सारी सी.सी.टी.वी. फुटेज, वीडियो तथा तस्वीरें संभालकर रखने के आदेश जारी किए जाएं, ताकि सबूतों के साथ किसी तरीके की भी छेड़छाड़ न हो सके।