महिला दिवस पर राज्यस्तरीय सम्मान
जैसलमेर, 7 मार्च/ रचनात्मक सामाजिक एवं परिवेशीय गतिविधियों में अग्रणी रहने वाली जानी-मानी लोक गायिका, जैसलमेर की पुलिस कांस्टेबल श्रीमती सुनिता चौधरी को महिला दिवस पर प्रदेश की राजधानी जयपुर में राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार गोयल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, मंगलवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में श्रीमती सुनिता चौधरी को यह राज्यस्तरीय सम्मान प्रदान किया जाएगा। श्रीमती चौधरी को इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।

हिंदी






