आपदा को बनाया अवसर, कोरोना में रोजगार के दरवाजे बंद होने पर सरकारी मदद से शुरू किया गद्दे बनाने का कारोबार

SAWAWLAMB YOJNA
आपदा को बनाया अवसर, कोरोना में रोजगार के दरवाजे बंद होने पर सरकारी मदद से शुरू किया गद्दे बनाने का कारोबार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

आपदा को बनाया अवसर, कोरोना में रोजगार के दरवाजे बंद होने पर सरकारी मदद से शुरू किया गद्दे बनाने का कारोबार
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाकर बंगाणा के राकेश ने आरंभ किया स्वरोजगार
जिला ऊना के 300 से अधिक युवाओं ने उठाया मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ
ऊना, 6 Nov 2021
कोरोना महामारी ने जहां कई लोगों के रोजगार को छीन लिया, वहीं कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिखाई राह पर चलते हुए आपदा को अवसर बना लिया। बंगाणा निवासी राकेश कुमार इसी की एक मिसाल हैं। आठ वर्षों तक नोएडा में लिब्रा व जिंदल जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुके राकेश के पास कोविड महामारी ने जब रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया, तो उन्होंने सरकार की मदद लेकर आपदा को अवसर बना लिया।

और पढ़ो :-मुख्यमंत्री ने कंगना रणौत को पदम श्री अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत राकेश कुमार ने अपना उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन किया। सरकार से आर्थिक मदद मिलने के बाद उन्होंने स्वयं का गद्दा उद्योग स्थापित किया, जो उनकी आय का स्रोत बन गया। वह आज दूसरों को भी अपने उद्योग के माध्यम से रोज़गार प्रदान कर रहे हैं।
राकेश कुमार बताते हैं कि गद्दे बनाने की ईकाई का नाम उन्होंने फ्रैश ड्रीम ब्रांड रखा है। बंगाणा में ही एक यूनिट लगाकर वह हर प्रकार के गद्दे बनाते हैं, जिसमें सोफा कम बेड, स्प्रिंग के गद्दे, शीट, पिल्लो व कुशन शामिल आदि हैं। गद्दे बनाने के लिए वह अच्छी गुणवत्ता की फोम जैसे हिटलोन, ईपी, पीओ, बोंडो व कवायर का इस्तेमाल करते हैं। राकेश के अनुसार उनके तैयार किए गद्दे बाजार के रेट से कम पर उपलब्ध हैं। बाजार से भी उन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए वह तकनीक की मदद से अपने गद्दों की ऑनलाइन सेल भी करते हैं।
बंगाणा निवासी राकेश कुमार एमकॉम पास हैं। अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में उन्हें पढ़ाई-लिखाई का भी फायदा मिला। साथ ही उद्योग विभाग ने उनकी भरपूर मदद की। राकेश कुमार बुरे वक्त में मदद के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उद्योग विभाग का धन्यवाद करना नहीं भूलते।
राकेश कुमार ने कहा “कोरोना संकट के बीच घर का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन सरकार की मदद से अब अच्छा काम चल रहा है। जो भी व्यक्ति अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं, प्रदेश सरकार उनकी भरपूर मदद करती है। मैं सभी बेरोजगार युवाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरु करने की अपील करता हूं, ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें।”
राकेश की तरह ही जिला ऊना में पिछले साढ़े तीन वर्षों में 300 से अधिक युवाओं ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाया है। जिन्हें विभिन्न बैकों के माध्यम से लगभग 48 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किए गए हैं। विभाग ने इसके लिए लगभग 13 करोड़ रूपये उपदान के रूप में पात्र व्यक्तियों को प्रदान किए हैं।
उद्योग लगाने के लिए मिलता है एक करोड़ तक का ऋण
जिला औद्योगिक केंद्र ऊना के महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पढे़-लिखे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत औद्योगिक ईकाई, ब्यूटी पार्लर, फ्लोर मिल, मोबाईल रिपेयर शॉप, सर्विस स्टेशन व सेवा ईकाई आदि लगाने के लिए एक करोड़ रूपये तक ऋण प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना के तहत पुरुषों को 25 प्रतिशत, महिलाओं को 30 प्रतिशत व विधवा महिलाओं को 35 प्रतिशत उपदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि दस लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए पात्र व्यक्तियों को कोई भी बैंक गारंटी देने की जरूरत नहीं होती। इस योजना के अंतर्गत 5 प्रतिशत की दर से 3 वर्षों तक 60 लाख रुपए तक के ऋण पर ब्याज अनुदान प्रदान किया जाता है।
धीमान ने बताया कि ऊना जिला के युवा मुख्यमंत्री स्वावलंवन योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों को अपनाकर जहां खुद आत्मनिर्भर बने हैं, वहीं दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक युवा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।